मधेपुरा में एक करोड़ दो लाख का विदेशी शराब जब्त, 13 शराब माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज  

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी गांव में डिम्पल साह के ईंट भट्ठा से एक ट्रक से एक करोड़ से अधिक मूल्य की 425 कार्टून शराब की बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही मौके पर से दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत मुरलीचंदवा वार्ड 11 निवासी शिवा कुमार व सिंटू मेहता के रूप में हुई है।

शनिवार को मुरलीगंज थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि शुक्रवार के मध्य रात्रि में वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचना मिली कि मुरलीगंज थानान्तर्गत ग्राम रजनी में डिम्पल साह के ईंट भट्टा पर बड़े शराब माफियाओं के सिंडिकेट के द्वारा काफी मात्रा में शराब मंगाये जाने की बात प्रकाश में आई है। सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा के निर्देशानुसार एक टीम का गठन कर थानाध्यक्ष मुरलीगंज राजकिशोर मंडल, एसआई बबलू कुमार, एएसआई प्रशान्त कुमार वर्मा, पीटीसी जलधर कुमार यादव एवं मुरलीगंज थाना के कमांडो मुकेश कुमार, विनीत कुमार एवं शिवशंकर कुमार तथा सशस्त्र बलों को शामिल किया गया।

Sark International School

इस टीम के द्वारा त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल की घेराबंदी की गई और सर्च अभियान चलाया गया तो एक चौदह चक्का ट्रक और एक पीकअप वैन पाया गया। जब उक्त दोनों गाड़ी की तलाशी ली गई तो दोनों गाड़ियों से कुल 425 कार्टुन अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई तथा गाड़ी पर से दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। शेष अन्य कारोबारी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बरामद कार्टून को खोला गया तो उसमें से अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल न0-01 लक्जरी प्रीमियम विस्की का बोतल में भरा हुआ शराब पाया गया। जिस पर मेड इन अरुणचल प्रदेश अंकित हैं। इस प्रकार कुल 3792 ली विदेशी शराब की बरामदगी मुरलीगंज पुलिस के द्वारा की गई हैं। बरामद शराब का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 02 लाख रूपया बताया जाता हैं। यह मधेपुरा पुलिस की बड़ी उपलब्धि हैं। इस सिंडिकेट में शामिल शराब माफियाओं की पहचान कर ली गई हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा भी शराब माफिया का नाम बताया गया हैं। इस बरामदगी के संबंध में हर बिंदु पर जांच की जा रही हैं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही हैं।

इस संदर्भ में मुरलीगंज थाना में बिहार उत्पाद अधिनियम, संशोधित 2022 के तहत कुल 13 शराब माफिया तथा अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School