मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज के प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बुधवार को जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने जाति आधारित गणना का जायजा लिया। इस मौके पर मुरलीगंज प्रखंड का औचक निरीक्षण कर प्रगणकों के ऑनलाइन बिजागा ऐप पर प्रविष्टि के कार्य को देखा।
इस मौके पर डीसीएलआर सुजीत कुमार, सीओ मुकेश कुमार, आरओ विजय प्रताप सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डीएम ने बिहार जाति आधारित गणना के कार्यों की अद्यतन प्रगति के संबंध में चार्ज पदाधिकारी, सहायक चार्ज पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को गणना कार्य को शीघ्र पूरा करने के संबंध में कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये साथ हीं तकनीकी कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु पदाधिकारी को नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। बिहार जाति आधारित गणना द्वितीय चरण में संकलित आंकड़ों को समान्य प्रशासन विभाग एवं बेल्ट्रॉन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल एवं प्रक्रिया के अनुसार बिजागा मोबाइल एप्प के माध्यम से प्रविष्टि एवं डाटा सिंक्रोनाइजेशन कराया जाना है।
जिला पदाधिकारी ने बिहार जाति आधारित गणना के डाटा इन्ट्री कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जातीय गणना का ऑफलाइन कार्य यानी डाटा संकलन लगभग पूर्ण हो चुका है। उन्होंने सभी आंकड़े, प्रपत्र न्यूनतम समयावधि में जाति आधारित गणना के ऐप पर अपलोड का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट