जमीन पर कब्जा जमाने के लिए हायर किया था बदमाश, पुलिस ने घेराबंदी कर 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद  

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बिहार के मधेपुरा जिला की पुलिस ने एक बड़ी कारवाई करते हुए 6 अंतरजिला अपराधकर्मियों भारी मात्रा में असलहा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आलमनगर, रतवारा ओपी क्षेत्र से छः अंतरजिला अपराधकर्मियों को 3 देसी मास्केट, एक देसी कट्टा, एक एयरगन और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में रतवारा पुलिस ने की है । जिसे उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है। बताया गया कि सभी अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए थे जिसकी सूचना समय रहते पुलिस को मिल गई जिसके बाद छापेमारी कर हथियार के साथ सभी अपराधिकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

इस आशय की जानकारी आज अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उदाकिशूनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि 3 जुलाई को सुबह करीब 4:30 बजे रतवाड़ा ओपी अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि रतवारा गांव के सुधीर शर्मा के बासा पर कुछ अपराधी हथियार के साथ छिपे हुए हैं। इसकी सूचना ओपी अध्यक्ष रतवारा द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा सुधीर शर्मा के बासा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया, छापामारी के क्रम में मधेपुरा जिले के रतवाड़ा गांव के अपराधी सुधीर कुमार शर्मा और उनके पुत्र शिव कुमार शर्मा, भागलपुर जिले के थाना बिहपुर, नारायणपुर गांव के चंदन कुमार और अमित कुमार, खगड़िया जिले के छत्तीस नगर गांव के चंदन कुमार और मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के बघवा दियारा निवासी मोहम्मद अब्दुल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से 3 देसी मास्केट, एक देसी कट्टा, 315 बोर का पांच गोली और एक एयरगन बरामद किया गया।

Sark International School

गिरफ्तार अपराधियों में से सुधीर कुमार शर्मा और उनके पुत्र शिव कुमार शर्मा के खिलाफ जिले  आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी में पूर्व से ही हत्या, लूट, डकैती एवम आर्म्स एक्ट के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि सुधीर शर्मा का गांव में जमीन विवाद चल रहा है जमीन सुधीर शर्मा का ही है कागजात सुधीर शर्मा के नाम से है लेकिन उस पर गांव के ही अन्य लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है उसी जमीन पर सुधीर शर्मा अपना कब्जा जमाने के लिए कुछ अपराध कर्मियों को बुला कर रखा हुआ था  उससे मदद लेकर वह अपनी जमीन पर मिट्टी डलवा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिलते हैं त्वरित कार्रवाई कर सभी अपराध कर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

 प्रिंस कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School