BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बिहार के शिक्षा मंत्री के गृह जिला मधेपुरा में छात्र नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर का पुतला फूँक कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई मुरारी ने कहा कि मधेपुरा समाजवादियों की धरती रही है. सदा से इसी धरती से आंदोलन का आगाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया, जो काफी निंदनीय है. शिक्षक नियुक्ति नियामावली में नए संशोधन को बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला करार देते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार के क्रियाकलाप को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार एक तरह का नशा करती है और जैसी ही नशा से बेदार होती है तो एक नया संसोधन कर दिया जाता है, जो दुखद है. छात्र नेताओं कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में बिहार के छात्रों के भविष्य से खेलवाड़ कर रहे हैं. बिहार के छात्रों कों जब बाहर के राज्यों में आवेदन करने की अनुमति नहीं है तो बिहार में बाहरी छात्रों का आवेदन क्यों लिया जा रहा है. सरकार को इस मामले में फिर से विचार करने की जरूरत है।

Sark International School

ई मुरारी ने कहा कि बिहार के छात्रों पर लाठीचार्ज करना बंद नहीं होता है और शिक्षक बहाली में अन्य राज्यों के छात्रों का आवेदन बंद नहीं किया जाता है तो हमलोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन को  और तेज करेंगें और छात्रों कों उनका वाज़िब हक दिला कर रहेंगे.

पुतला दहन कार्यक्रम में अखिलेश कुमार, विक्की कुमार, गौरव कुमार, ओम यदुवंशी, सुशील कुमार, राजा कुमार, बंटी कुमार, गोलू कुमार, पुष्पक कुमार, शैलेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, नीतीश कुमार, सुधीर कुमार, अभिनंदन कुमार आदि अन्य छात्र मौजूद थे.

अमित अंशु


Spread the news
Sark International School