केंद्र सरकार ने बीते नौ सालों में सिर्फ धार्मिक उन्माद को बढ़ा देकर देश की जनता को किया गुमराह : महागठबंधन

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : केंद्र सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन के राज्यव्यापी अहवान पर गुरुवार को मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना कार्यक्रम में राजद, जदयू, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएमएल, सीपीएम सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम और संचालन भाकपा माले नेता केके सिंह राठौर ने किया। महागठबंधन धरना कार्यक्रम के प्रभारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव थे।

वक्ताओ में जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू, सीपीआई अंचल मंत्री अनिल कुमार भारती, राजद वरीय नेता डॉ मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार भारती, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रुद्रनारायण यादव, अमोल कुमार आलोक ने कहा कि केंद्र सरकार बीते नौ सालों में जनहित का कोई काम नही किया है। सिर्फ और सिर्फ धार्मिक उन्माद को बढ़ा देकर देश की जनता को गुमराह किया है। आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को जनता सबक सिखाएगी। वक्ताओ ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। कहा कि महागठबंधन द्वारा आयोजित धरना का मुख्य उद्देश्य जाति आधारित गणना कराने, मंहगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओ के दुरूपयोग पर रोक लगाने, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद की राजनीति बंद करने, दलित गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना को बंद करने के साजिश को बेनकाब करने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।

Sark International School

 मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष विकास झा, जिला सचिव बेचो सिंह, सुरेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष सुशील यादव, मो जहिरूद्दिन, राजीव कुमार बबलु, सीपीआई नेता रमेश शर्मा, विकास यादव, सुमन कुमार झा, राजीव साह, विद्यार्थी यादव, मिथिलेश यादव, नवीन सिंह, दिनेश सिंह, महेंद्र यादव, जयकुमार यादव, दिलीप राय, राजीव दास, सिकेन्द्र मंडल सहित महागठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news