BNMU :- विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में चल रहे बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र इकाई के द्वारा 10 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारी संघ को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा राम किशोर प्रसाद रमण से वार्ता के लिए आमंत्रित किया. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय प्रक्षेत्रीय संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश भूषण, महामंत्री प्रमोद यादव, राज्यकार्यकारी सदस्य पृथ्वीराज यदुवंशी, विश्वविद्यालय इकाई के सचिव अखिलेश्वर नारायण समेत अन्य कर्मचारी ने वार्ता में भाग लिया.

वार्ता में अन्य मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सकारात्मक आश्वाशन दिया, लेकिन विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में स्वीकृत रिक्त पदों पर कार्यरत तृतीय वर्गीय अनुकंपाधृत कर्मियों के वेतनमान ग्रेड पे को 1900 से 2400 करने पर काफी तीखी बहस हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन 1900 ग्रेड पे देने पर अड़ी रही, लेकिन कर्मचारी संघ विभिन्न राज्यदेशों, परिणियमों एवं विभिन्न न्यायदेशों के आलोक में 2400 ग्रेड पे लेने पर अड़े रहे. अंत में काफी शोरगुल होने पर वार्ता को तत्काल स्थगित करना पड़ा. कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के नकारात्मक एवं कर्मचारी विरोधी रवैया पर आक्रोश व्यक्त किया तथा अनिश्चितकालीन आंदोलन को चलाने का सर्वसम्मत फैसला लिया.

Sark International School

आंदोलन में भाग लेने वालों में  मुख्य रूप से प्रक्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव कुमार, अवनीत, वैभव, राहुल, बिरेंद्र ठाकुर, अखिल परमार, हरिनंदन, हरि, शशांक, नवीन सिंह, आशुतोष, राजेश सिंह, मृत्युंजय समेत दर्जनों कर्मी शामिल थे.

अमित अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School