मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज होकर गुजरने वाली एनएच बायपास निर्माण को गति देने के उद्देश्य से बुधवार को ब्लाॅक सभा भवन में एसडीएम ने रैयतों के साथ बैठक कर उनकी समस्या से अवगत हुए और उपर के अधिकारी को रैयतों की समस्याओ से अवगत कराने की बात कही।
एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि जो समस्या निर्माण को लेकर आ रही हैं। रैयतों को बुलाकर समस्या का निदान निकालने के लिए बैठक की गई। आगे जो भी नियमानुसार होगी कार्रवाई की जाएगी। रैयतों के पक्ष को अच्छी तरह से सुना गया है और आगे भी सुना जाएगा। जानकारी हो कि नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों रैयत बायपास में अधिग्रहण हुए जमीन का उचित मुआवजा की मांग को लेकर निर्माण कार्य को अवरुद्ध किया हुआ है। लगभग ढ़ाई साल से रैयतों का मामला सहरसा आबीट्रेशन में चल रहा है। इस बीच कई बार जिला प्रशासन के द्वारा संबंधित रैयतों को मनाने का असफल प्रयास किया गया है। लेकिन रैयत भू-स्वामी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
रैयतों का कहना है कि नगर पालिका अधिनियम के तहत आवासीय भूमि का 2 लाख 90 हजार एवं दो लाख 94 हजार प्रति डिस्मिल और व्यवसायिक भूमि का 4 लाख 50 हजार प्रति डिस्मिल है। लेकिन भूअर्जन के द्वारा प्रति डिस्मिल 13 हजार 775 एवं 14 हजार 775 रूपए मुआवजा तय किया गया है। जो नियम के विरूद्ध नही है। बैठक में जिला भूअर्जन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह सहित दर्जनों रैयत रहे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट