भारतीय मानक ब्यूरो ने करायी राइटिंग प्रतियोगिता

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीएल इन्टर स्कूल में बुधवार को भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा 16 छात्रों के बीच राइटिंग (लिखित) प्रतियोगिता कराया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय मानक ब्यूरो के मुख्य प्रशिक्षक डाॅ ओमप्रकाश मुन्ना, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह मेंटर कृष्ण कुमार, स्कूल एचएम कविता नंदनी, आगंतुक मेंटर क्षमाजी, डाॅ हरदेव कुमार, डॉ सुनिल कुमार ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

बताया गया कि भारतीय मानक व्यूरो के द्वारा जिला के पांच स्कूलो में मानक क्लब का गठन किया गया है। जिसमें मुरलीगंज बीएल इन्टर स्कूल, जगन्नाथ झवर कन्या उच्च विद्यालय बिहारीगंज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमारी, एसबीजेएस उच्च माध्यमिक विद्यालय उदाकिशुनगंज, केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा के विज्ञान शिक्षकों को क्रमश मेंटर बनाया गया,  जिनको पटना में प्रशिक्षण दिया गया था। भारतीय मानक ब्यूरो अलग अलग तिथियों में विभिन्न विद्यालयों में गठित किये गए मानक क्लबों के बच्चो के बीच एक लिखित प्रतियोगिता आयोजित कराया गया। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक हजार, द्वितीय पुरस्कार साढे सात सौ, तृतीय पांच सौ और चतुर्थ ढाई सौ की नकद राशि दिया गया। प्रतियोगिता के मेंटर कृष्ण कुमार ने बताया कि दो दो बच्चे का आठ ग्रुप बनाया गया। सभी ग्रुपों को एक हीं प्रकार का थीम दिया गया। उन्होंने कहा कि ड्रिंकिंग वाटर आधारित मानकी करण प्रतियोगिता है।

Sark International School

भारतीय मानक ब्यूरो का उद्देश्य है कि भारत के हरके नागरिक मानक के प्रति सजग हो सके। प्रतियोगिता प्रथम साक्षी राज, शालिनी सुमन, द्वितीय दीपक कुमार, उज्जवल कुमार, तृतीय खुशी कुमारी, कौशिकी कुमारी और चतुर्थ समीर राज, आयुश कुमार का ग्रुप सफल हुए।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School