मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को आए यूपीएससी के परिणाम में मधेपुरा की बेटी ने सफलता का मुकाम हासिल किया है। जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जोरगामा पंचायत के वार्ड 12 निवासी अधिवक्ता रामानंद लाल दास व पूनम वर्मा की पुत्री नेहा कुमारी ने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा में 916 वीं रैंक हासिल की है। नेहा की माता पूनम वर्मा ने बताया कि नेहा को सफलता पाने के लिए कठिन संघर्ष व मेहनत करनी पड़ी। पढ़ाई के साथ – साथ नेहा नौकरी भी कर रही, बचपन से ही उसे किताबों से काफी लगाव रहा है, पढ़ाई के प्रति वह हमेशा से गंभीर रही है। उन्होंने बताया कि नेहा की प्राथमिक शिक्षा स्थानीय प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में हुई एवं कक्षा चार से पांच तक निजी विद्यालय संस्कार भारती में की। उसके बाद नवोदय विद्यालय मधेपुरा में नामांकन कराकर इंटर तक कि पढ़ाई की। नेहा की मां पूनम वर्मा ने बताया कि मेट्रिक व इंटर में प्रथम श्रेणी के साथ अच्छे अंक प्राप्त की है।
पढ़ाई की ढ़ृढ़ संकल्प लिये बीएचयू से स्नातक और स्नाक्तोत्तर की है। नेहा ने अंग्रेजी विषय से स्नातक की तथा दो बार गोल्ड मेडल से भी उन्हें सम्मानित किया गया। उसके बाद नीट के एग्जाम में सफल होने के बाद जेआरएफ भी उसे मिलने लगा जिस कारण उसने पीएचडी भी कर ली। साधारण परिवार से आने के बावजूद नेहा अपनी पढ़ाई को कभी नही रोकी। उसके माता पिता ने बीएचयू मे रखकर पढ़ाई करवाया।
माता-पिता बोले इससे बड़ा दिन कोई नहीं : नेहा के पिता रामानंद लाल दास व माता पूनम वर्मा ने बोला कि इससे बड़ा दिन हमलोगों के लिए नहीं है। नेहा के पिता मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता है। मां पूनम वर्मा न्याय मित्र के साथ अधिवक्ता है। उन्होंने बताया कि बेटी के यूपीएससी में सफल होने की खबर परिचितों से मिली तो उनके मोबाइल पर बधाई संदेश देने वालों की लाइन लगी है। उन्होंने बताया कि हमलोगों के लिए गर्व का दिन है, इससे बड़ा दिन मेरे जीवन में नहीं हो सकता।
वर्तमान में नेहा मुंबई में है अधिकारी : नेहा की माता पूनम वर्मा ने बताया कि नेहा वर्तमान में मुंबई सेबी में राजभाषा अधिकारी पद पर नियुक्त है। पिछले वर्ष अगस्त माह में पहली बार में ही उन्होंने सफलता पा कर यह मुकाम हासिल किया था। नौकरी में रहने के बावजूद भी उन्होंने काफी मेहनत से पढ़ाई जारी रखा जिस कारण उन्हें यूपीएससी में सफलता मिली है।
नेहा की यूपीएससी मे सफलता पर जोरगामा के मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ टुनटुन साह, प्रमोद पोद्दार, संतोष कुमार, भूषण सिंह, पूर्व मुखिया अभय कुमार गुड्डू, बिनोद वर्मा, प्रणव यादव, सुरेद्र यादव, अमित पासवान, अनुज यादव, अनिल भारती, रिपू वर्मा सहित अन्य लोगो ने ने बधाई दी है।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट