पाट गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : नगर पंचायत वार्ड एक काशीपुर स्थित एक गोदाम में रविवार की रात आठ बजे अचानक आग लगने से लाखों के पाट (जुट) एवं मक्का जलकर राख हो गए। भीषण आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय सहित बिहारीगंज, मधेपुरा, उदाकिशुनगंज, कुमारखंड, बनमनखी और पूर्णिया छोटे व बड़े दमकल पहुंचे और रात से हीं जुट में सुलग रहे आग को बुझाते रहे। सोमवार को पूरे दिन आग को बुझाने में दमकल टीम के साथ स्थानीय लोग व जन प्रतिनिधियों का अहम योगदान रहा।

बताया गया कि काशीपुर के स्व परमेश्वरी साह का गोदाम गल्ला थौक व्यवसायी पवन भगत भारे पर लिया हुआ था। जिसमें बड़े पैमाने पर किसानों से खरीद कर पाट और मक्का स्टॉक किया था। कुमारखंड प्रखंड के यदुआपट्टी-वर्तमान में गौशाला चौक पर किराये के घर में रह रहे व्यवसायी पवन भगत इधर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिस कारण गोदाम में रखे पाट और मक्का बड़े व्यापारी के हाथों नहीं बेच पाए। रविवार की रात गोदाम में आग लगने से करीब 20 से 25 लाख की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि गोदाम में आग लगने की बात सुनकर व्यवसायी पवन भगत सहित परिजन गहरे सदमें हैं। कोई कुछ बोलने की स्थिति में नही थे।

Sark International School

वहीं आरओ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि गोदाम में आग लगने पर सरकारी स्तर से मुआवजे का प्रावधान नहीं है। इधर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गोदाम में आग लगने की बात सुनकर व्यवसायी पवन भगत के परिजन से मिलने पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया l

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School