भाजपा हटाओ देश- बचाओ नारे के साथ भाकपा का राष्ट्रव्यापी पदयात्रा

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक संस्थानों को पंगु बनाने, सार्वजनिक उपक्रमों को धड़ल्ले से बेचने, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने, भीषण महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ाने एवं सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 14 अप्रैल से 15 मई तक पद यात्रा कार्यक्रम के तहत आज यहां भाकपा कार्यकर्ताओं ने कलाभवन से निकल कर विभिन्न चौक चौराहे होते समाहरणालय तक पदयात्रा किया l इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी l

पदयात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि देश की अखंडता एकता, गंगा जमुनी संस्कृति भारतीय संविधान की हिफाजत के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देशभर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल से से पदयात्रा कर रही है और अगले 8 -9 जून को  बिहार के सभी जिला समाहरणालयों पर जन सत्याग्रह एवं जेल भरो कार्यक्रम करेगी l भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि आजादी के अमर शहीदों के सपनों का नया भारत बनाने के लिए, गांधी के देश में गोडसे को महिमामंडित करने बालों को सबक सिखाने के लिए, भारतीय संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एवं जन समस्याओं के समाधान के लिए जन सत्याग्रह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेकर केंद्र की सत्ता से भाजपा हटाने और देश बचाने की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया l

Sark International School

भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि यह देश सावरकर के रास्ते नहीं अंबेडकर के रास्ते चलेगी l उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी क्षेत्रों में विफल है एवं इनके नीतियों से देश की आम आवाम परेशान है, देश में नफरत की दीवारें खड़ी की जा रही है एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त की जा रही है, इसलिए भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष तेज करने की आवश्यकता है l भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि संघ परिवार धर्म के नाम पर देश की जनता को बरगला रही है एवं देश को कमजोर कर रही है l भाकपा के वरीय नेता रमन कुमार, पार्टी के राज्य परिषद सदस्य उमाकांत सिंह ,शैलेंद्र कुमार एवं सहायक जिला मंत्री मुकुंद प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आजाद भारत के लिए एक कलंक है इस कलंक को मिटाए बिना देश को बचाना संभव नहीं हैl

मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार, एटक के जिला संयोजक वीरेंद्र नारायण सिंह, अंचल मंत्री बाल किशोर यादव, अनिल मोती प्रसाद सिंह, जगत नारायण शर्मा, प्रोफेसर ललन मंडल, कृष्णा मुखर्जी, वीरेंद्र मेहता, युवा नेता शंभू क्रांति छात्र नेता वसीमउद्दीन उर्फ नन्हे, पार्टी के वरीय नेता अंबिका मंडल, रमेश कुमार शर्मा  दिलीप पटेल, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद चांद, कृत्यानंद रजक, मनोज राम, बिंदेश्वरी यादव, अरुण कुमार तांती, मोo सिराज, अनिल पासवान, सचिदा शर्मा, अशोक मेहता, राम जी मेहता, जयप्रकाश महतो आदि ने कहा कि किसी भी सूरत में देश को बिकने एवं टूटने नहीं देंगे l इन नेताओं ने जन सत्याग्रह एवं जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया l

     पदयात्रा में पार्टी नेता सिकंदर राम, बूटीस स्वर्णकार, विपिन कुमार, शुभम स्टालिन, गजेंद्र ऋषिदेव आदि बड़ी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता शामिल थी l


Spread the news
Sark International School