मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के गोल बाजार स्थित श्री गौतम शारदा पुस्तकालय में संचालित लिटिल बड्स पब्लिक स्कूल का सातवां वार्षिक उत्सव बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी डॉ मनोज कुमार यादव, प्रो.आनंद कुमार सिंह एवं अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित सातवें वार्षिकोत्सव को लेकर छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने कहा विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ सभी अन्य कलाओं को सिखाना गौरव की बात है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज के बच्चे वर्तमान परिवेश में किताबों की दुनिया से दूर मोबाइल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। हम अभिभावकों को इस और ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर निर्देशक डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, प्रिंसिपल रेम्मी वर्मा, एमआई रहमान, धीरेंद्र नारायण सिंह, प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह, विद्यालय के शिक्षक अमन, गौरव, राहुल, अशोक, रौनक, शिवांगी, सौम्या, रक्षा, निभा, गुड़िया, सोनिका, मोनिका, पुष्पा एवं अन्य उपस्थित रहे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट