टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : मधेपुरा को हराकर बंगाल की बनी विजेता

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज के बीएल इंटर स्कूल मैदान पर न्यू टाउन स्पोर्ट्स क्लब (एनटीएससी) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बंगाल की टीम बनी। फाइनल मैच मधेपुरा बनाम बंगाल के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर मधेपुरा टीम के कप्तान पिन्टू यादव ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें मधेपुरा टीम के खिलाड़ियों ने 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 बनाए।  जवाब में बंगाल टीम के खिलाड़ियों ने 17 ओवर में 5 विकेट गंवाकर विजेता कप पर कब्जा जमाए।

पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बंगाल टीम के कप्तान अप्पू सरकार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। फाइनल के  मैन ऑफ द मैच रहे प्रेम सिंह ने 29 गेंदों में 85 रन बनाए। सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अम्पायर नीरज कुमार बंटी और राहुल कुमार रहे। स्कोरिंग लोकनाथ सिंघम एवं कमेंट्री अजीत कुमार, सूरज कुमार और बच्चन ने किया। वही पुरस्कार वितरण समारोह में बंगाल टीम को विजेता कप के साथ 51 हजार नकद राशि प्रदान किया गया। मधेपुरा टीम को उपविजेता कप के साथ 31 हजार नकद राशि प्रदान किया गया।

Sark International School

मौके पर नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद आनंद कुमार उर्फ श्याम ठाकुर, व्यापार मंडल संघ अध्यक्ष गोपीकृष्ण उर्फ बीडीओ, बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मानव कुमार सिंह, पार्षद उदय चौधरी, निर्मल पासवान, पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र पासवान, सुजीत कुमार शास्त्री, स्क्रब सप्लायर नवीन साह, चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडमी के निदेशक रंजीत सिंह, संजय सुमन, विनोद कुमार, राजीव जायसवाल,आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास कुमार विक्की, अमित आर्या, गुरूशरण, आर्यण सहित दर्जनो क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School