मधेपुरा/बिहार : बुधवार को बिहार दिवस के अवसर पर नवाचार रंगमंडल के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया. इस मौके पर संस्था के सदस्यों द्वारा मवेशी अस्पताल के समीप एवं कार्यालय परिसर में फलदार पौधा लगाया गया.
मौके पर उपस्थित संस्था के संरक्षक पूर्व मुखिया अब्दुल अहद ने कहा कि बिहार दिवस जैसे बड़े मौके पर पौधारोपण जैसा कार्य करना, दिवस की सार्थकता सिद्ध करती है. उन्होंने सभी को बिहार दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमें अपने आप पर गर्व होना चाहिये कि हम बिहारी हैं और इस दिवस को विशेष दिवस के रूप में सभी बिहारियों को मनाना चाहिये. उन्होंने कहा कि दुनियां भर में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है. इसकी वजह साफ है कि लोग पर्यावरण की रक्षा नहीं कर रहे हैं. पर्यावरण की रक्षा नहीं करना, आने वाले भविष्य के लिए संकट का कारण बन सकता है. ऐसे में लोगों को चाहिये कि पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आयें. धरती पर पौधे लगाने से पर्यावरण की रक्षा हो सकती है. बेहतर ऑक्सीजन प्राप्ति के लिए पीपल, बबुल एवं नीम आदि के पौधे लगाने की जरूरत है.
मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमित अंशु, कोषाध्यक्ष मो चांद, कार्यक्रम प्रभारी मो आतिफ, मंदीप कुमार, अंकित कुमार, नवीन कुमार, सुमित कुमार, मो इमरान हैदर, मो फैयाज, मानवी कामती, नीतीश कुमार, मुस्कान कुमारी, राधा कुमारी, सत्यम कुमार, अंशु कुमार, विजय कुमार, रवि कुमार, आनंद कुमार, नीतीश कुमार, सत्यम कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
नियाज अहमद उर्फ महताब