मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : भाकपा माले के द्वारा मंगलवार को सात सूत्री मांगों को लेकर ब्लाॅक परिसर में जिलाध्यक्ष केके सिंह राठौर के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भूमिहीन को वासभूमि आवास देने, भूमिहीन को वासगीत पर्चा देने, दो सौ यूनिट बिजली बिल माफ करने, मनरेगा मजदूर को दो सौ दिन काम और छह सौ रूपये मजदूरी भुगतान करने, बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने, किसानों का मक्का एमएसपी दर पर खरीद करने, प्रवासी मजदूर को सुरक्षा के साथ सम्मान और मजदूरी के लिए गारंटी केन्द्रीय कानून बनाने सहित अन्य मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान धरनार्थियों का एक शिष्टमंडल पदाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा।
मौके पर का भारत भूषण सिंह, सुशील कुमार रघु, राजेंद्र मुखिया, पूनम देवी, सतन देवी, पविया देवी, बुलबुल देवी, संजय यादव, पंकज कुमार, नरेश ऋषिदेव, डोमनी देवी, गीता देवी सहित दर्जनों भाकपा माले व खेग्रामस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट