छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के सोहटा पंचायत स्थित शिव मंदिर के पास बुधवार की शाम करीब 4 बजे यात्री बस और बाइक के आमने सामने की टक्कर में दो बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया। परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से दो घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्रार्थमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की नाजुक हालत हो देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसमें एक घायल 55 वर्षीय विद्यानंद शर्मा का मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गई।
जानकारी अनुसार कटहरा पंचायत के वार्ड नम्बर 9 निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह एवं सोहटा पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी 55 वर्षीय विद्यानंद शर्मा गिरिधरपट्टी बाजार से बाइक से अपने घर जा रहे थे, उसी क्रम में सोहटा शिव मंदिर से पूरब छातापुर बाजार जाने वाली सड़क में सामने से आ रही यात्री बस से जोड़दार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों द्वारा बस को पकड़ लिया गया है। बताया जाता है कि सुरेंद्र सिंह बाइक चला रहे थे।
इस बाबत थानाध्यक्ष राम इक़बाल पासवान से पूछने पर बताया कि बस और बाइक की टक्कर में दो व्यक्ति घायल हुए हैं , इलाज में जाने के कारण आवेदन नहीं दिया है, आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बस का पता लगाया जा रहा हैं।
इरशाद आदिल की रिपोर्ट