छातापुर में उपेन्द्र कुशवाहा का किया गया भव्य स्वागत

Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का शनिवार को छातापुर में भव्य स्वागत किया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य अशोक मेहता के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने श्री कुशवाहा को फूल मालाओं से लाद दिया और उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की। हाईस्कूल चौक स्थित पार्टी कार्यालय के बाद श्री कुशवाहा का स्वागत चुन्नी मोड़ के समीप जुटे कार्यकर्ताओ ने भी किया।

 श्री कुशवाहा के साथ चल रहे ठूठी निवासी बैधनाथ मेहता ने बताया कि आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा पुरे बिहार में विरासत बचाओ नमन यात्रा के तहत भ्रमण कर रहे हैं। ताकि बिहार वासियों को राजनितिक एवं समाजिक स्तर पर बने वर्तमान स्थिती परिस्थितियों से अवगत कराया जा सके। साथ ही श्री कुशवाहा की नीतियों एवं विचारधारा का समर्थन करने वाले लोगों को संगठित करना भी नमन यात्रा का उदेश्य है। बताया कि यात्रा के तहत अररिया जिले के उपरांत सुपौल जिले के भीमपुर, जीवछपुर, छातापुर में भ्रमण के बाद मानगंज में सभा आयोजित है। जिसके बाद श्री कूशवाहा मधेपुरा जिले में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रवाना हो जायेंगे।

Sark International School

 मौके पर अशोक मेहता, अर्जून साह, अरुण कुशवाहा, पप्पु मेहता, बेचन मेहता, अमरेंद्र नारायण सिंह मुन्ना, मुरली मेहता, दीपक बख्शी, परिहस्त, शिवनारायण मेहता, जयप्रकाश मेहता, अर्जुन मेहता, कुंदन कुशवाहा, रुपेश कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, दिनेश साह, रामचंद्र साह, मन्नू कुशवाहा, मो इरशाद, पवन कुशवाहा, श्याम यादव आदि मौजूद थे।

इरशाद आदिल की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School