मधेपुरा/बिहार : इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुई. सुबह आठ बजे से ही दूर दराज से परीक्षार्थियों का सेंटर पर पहुंचना प्रारंभ हो गया. जिला प्रशासन सख्त रवैये एवं पुख्ता व्यवस्था के कारण जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुआ. परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की सघन जांच के उपरांत ही सेंटर तक जाने दिया जा रहा था. साथ ही परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार ना हो इसके लिए सभी परीक्षार्थियों का जूता परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही खुलवा लिया गया. परीक्षार्थियों को पूरी तरह से जांचने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. सभी अभिभावक परीक्षा केंद्र पर अपनी परीक्षार्थियों को पहुंचाने के बाद वापस लौट गये. मौके पर अधिकारियों ने साफ निर्देश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
19 परीक्षा केंद्र पर छात्र एवं 19 परीक्षा केंद्र छात्राओं ने दी परीक्षा : जिले में 38 परीक्षा केंद्र पर 27 हजार छह सौ 62 छात्र-छात्राएं बुधवार को इंटर की परीक्षा में सम्मिलित हुये. जिसमें सदर अनुमंडल के 27 परीक्षा केंद्रों पर 21 हजार दो सौ 36 एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में 11 परीक्षा केंद्रों पर छह हजार चार सौ 26 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुये. जिले के 38 परीक्षा केंद्रों में 19 परीक्षा केंद्र छात्राओं का तथा 19 परीक्षा केंद्र छात्रों का बनाया गया है. सदर अनुमंडल के 27 परीक्षा केंद्रों 11 परीक्षा केंद्र छात्राओं का तथा 16 परीक्षा केंद्र छात्रों का बनाया गया है. साथ ही उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में 11 परीक्षा केंद्रों में आठ परीक्षा केंद्र छात्राओं का एवं तीन परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए बनाया गया है.
सभी चौक-चौराहों एवं गली-मोहल्लों में लगा जाम : जिला में लगभग 27 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का आगमन तथा परीक्षार्थियों के साथ उतनी ही भारी संख्या में अभिभावकों का आगमन हर चौक चौराहे हर सेंटर के आसपास भीड़ इकट्ठा हुई. एकाएक इतनी भारी संख्या में भीड़ होने के कारण हर जगह जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही. भीड़ होने के कारण बस स्टैंड, कॉलेज चौक, स्टेशन चौक, कर्पूरी चौक एवं अन्य चौक-चौराहों पर जाम लगा रहा.
डीएम-एसपी व अन्य अधिकारी करते रहे परीक्षा का मॉनिटरिंग : जिले के जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार से लेकर सभी अधिकारी, सभी सेंटरों एवं आसपास के जगहों पर मॉनिटरिंग करते नजर आये. कमांडो हेड विपिन कुमार के नेतृत्व में कमांडो टीम द्वारा लगातार सभी केंद्रों पर गस्ती किया गया. डीएम वएसपी के आदेशानुसार अभिभावकों को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि हर परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द अभिभावक दूरी बना कर रहेंगे और परीक्षा के कारण सेंटर पर 144 धारा लागू की गई थी. जिसके कारण अभिभावक परीक्षा केंद्रों से पांच सौ गज की दूरी पर ही अपने परीक्षार्थी का इंतजार करते रहे.
इन परीक्षा केंद्रों पर हुई 27662 परीक्षार्थियों की परीक्षा : टीपी कॉलेज, पीएस कॉलेज, बीएनएमभी कॉलेज, अनुग्रह हाइस्कूल सुखासन, एसएडी इंटर कॉलेज, पीबी वल्ड स्कूल, बीएस कॉलेज सिंहेश्वर, सीएम साइंस डिग्री कॉलेज, सीएम साइंस इंटर कॉलेज, आरपीएम डिग्री कॉलेज, आरपीएम इंटर कॉलेज, मधेपुरा डिग्री कॉलेज, प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल सिंहेश्वर, मनोहर दुर्गा हाई स्कूल सिंहेश्वर, राधेश्याम प्रमोद हाईस्कूल, माया विद्या निकेतन, मधेपुरा इंटर कॉलेज, विमेंस इंटर कॉलेज, इवनिंग कॉलेज, एसएनपीएम हाइस्कूल (न्यू बिल्डिंग), रासबिहारी हाइस्कूल, केशव कन्या हाई स्कूल, एसएनपीएम हाइस्कूल (पूराना बिल्डिंग), केबी विमेंस कॉलेज, वेद व्यास कॉलेज, हॉली क्रॉस स्कूल, टीपी कॉलिजियट हाई स्कूल, एचएम कॉलेज बिहारीगंज, जेजेएच गर्ल्स स्कूल बिहारीगंज, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल बिहारीगंज, बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज बिहारीगंज, मिड्ल स्कूल उदाकिशुनगंज ब्यॉज, उत्क्रमित मिड्ल स्कूल कोसी कॉलोनी उदाकिशुनगंज, अपग्रेड हाइस्कूल उदा, गर्वमेंट हाइस्कूल बिहारीगंज, मधुराम हाई स्कूल ग्वालपाड़ा, मधुराम मिड्ल स्कूल ग्वालपाड़ा
अमित अंशु की रिपोर्ट