एक व्यक्ति को गोली मारकर भाग रहे बदमाशों को  ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी डुमरिया में शनिवार की रात्रि में करीब 11 बजे एक बाइक पर दो की संख्या में सवार युवक ने दरवाजे पर बने मचान पर सोए एक व्यक्ति पर गोली चला दी, हालांकि गोली युवक के कनपट्टी के पास से निकल गई, जिससे युवक की जान बच गई।

जानकारी अनुसार कोल्हायपट्टी डुमरिया निवासी वकील यादव अपने दरवाजे के मचान पर सोए हुए थे। उसी दौरान बदमाशों ने रात में करीब 11 बजे उसपर गोली चला दी, गोली बगल से पास हो गई। गोली चलने के बाद वकील यादव की नींद तो खुल गई लेकिन वह अपने आपको स्थिर कर बिस्तर पर लेटा ही रहा, गोली फायर करने के बाद वकील यादव में कोई हरकत ना होता देख, अपराधी उसे मरा हुआ समझ कर अपनी बाइक स्टार्ट कर भागने के फिराक में ही था कि फायरिंग की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों ने उक्त दोनों युवक को घेरने का प्रयास किया, जिसके बाद बदमाशों ने ग्रामीणों पर भी गोली चलाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने युवक के मंसूबे पर पानी फेर दिया और एकजूट होकर उसे पकड़ लिया। तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई और दोनों युवक को तीन मोबाइल, एक बाइक व एक देशी कट्टा तथा एक कारतूस के साथ पुलिस को सौंप दिया।

Sark International School

युवक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के भलनी निवासी संजीव यादव के पुत्र आशुतोष आनंद उर्फ शिवम् कुमार व  मुरहो टोला वार्ड 14 निवासी रविन्द्र यादव का पुत्र अभिमन्यु उर्फ मन्नू के रूप में किया गया है। उसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस को दिए आवेदन में वकील यादव (पीड़ित) ने एक ग्रामीण का जिक्र करते हुए बताया कि राजनीति के तहत उसे जान से मारने की सुपारी देकर भेजा गया था। उन्होंने सुपारी किलर समेत पर्दे के पीछे से वार करवाने वाले के विरुद्ध भी करवाई की मांग पुलिस से की है।

इस संबंध में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि डुमरिया के वकील यादव के ऊपर दो अपराधी हथियार से फायरिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल भेजा गया और मौके पर वारदात से दोनों अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ के दौरान दोनों अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद कर उसकी बाइक और तीन मोबाइल को भी जब्त किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधी के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है और उनको न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जा रहा है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School