राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मानवाले वाले फनकारों का जिला प्रशासन ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मानवाले वाले प्रतिभागियों का आज मधेपुरा जिला प्रशासन द्वारा जोरदार स्वागत कर उनका हौसला अफजाई किया गया।

मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हार्मोनियम विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आलोक कुमार, छायाचित्र विधा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मंदीप कुमार, लोकगाथा विधा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नीतीश कुमार के नेतृत्व में मनीष कुमार, सुजो राय, दीनबंधु कुमार, कुश कुमार, दिलखुश कुमार, दिव्यांशु कुमार, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी एवं  कृष्ण कुमार के अलावा सुगम संगीत में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रौशन कुमार को मंगलवार को एडीएम रविंद्रनाथ प्रसाद सिंह द्वारा माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया. मुजफ्फरपुर से मंगलवार को मधेपुरा के समाहरणालय परिसर पहुंचते ही पूरी टीम द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उत्साह व्यक्त किया गया. इस दौरान कलाकारों ने ढोल मंजीरा समेत अन्य वाद्ययंत्र द्वारा गाकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कलाकारों ने बेहतर सुविधा देने के लिये बिहार सरकार, जिला प्रशासन मधेपुरा एवं जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर का आभार प्रकट किया. साथ ही आगे भी प्रतियोगिताओं में मधेपुरा का नाम राज्य सहित देश भर रौशन करने की बात कही.

Sark International School

वहीं राज्य सरकार के द्वारा सिर्फ दो विधाओं को राष्ट्रीय स्तर पर भेजने पर कलाकारों ने दुख प्रकट करते हुये कहा कि अन्य विधाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नहीं भेजने के कारण मधेपुरा के आलोक कुमार हार्मोनियम वादन में प्रथम स्थान आने के बावजूद भी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाये. सरकार के इस निर्णय के कारण मधेपुरा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर नहीं लिया जायेगा. यह कष्ट हमेशा मधेपुरा के कलाकारों को खलती रहेगी.

मौके पर एडीएम रविंद्रनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले 15 विधाओं के कलाकारों ने दल नायक सियाराम उच्च विद्यालय जोगवनी गम्हरिया की संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन के संगीत शिक्षक विभूति विशाल के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन किया है. साथ ही जिले के युवाओं ने राज्य के मंच पर जाकर मधेपुरा का झंडा बुलंद किया है. मैं इन सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा आशा करता हूं कि यह सभी युवा आगे भी जिले का नाम राज्य एवं देश स्तर पर बुलंद करेंगे.

मौके पर समाहरणालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों समेत समाजसेवियों ने कलाकारों को बधाई दिया.

अमित अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School