मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइट के द्वारा रविवार को मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अग्नि पीड़ित परिवार को राहत सामग्री मुहैय्या कराया गया है। इस दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधेपुरा सचिव डाॅ रमेन्द्र कुमार रमण, मरलीगंज सीओ मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच अग्नि पीड़ित परिवार को राहत सामाग्री वितरण किया गया। जिसमें रजनी पंचायत के वार्ड 12 गोठ टोला में दो परिवार और सिंगयान पंचायत के वार्ड छह में तीन परिवार को आवश्यक सामाग्री दिया गया।
इस दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधेपुरा के सचिव डाॅ रमेन्द्र कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों को सोसाइटी के द्वारा राहत सामाग्री दिया गया है। सीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दिनों सिंगयान पंचायत के वार्ड छह और रजनी पंचायत के वार्ड 12 गोठ टोला में आगजनी की घटना हुई थी। पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस सोसाइटी ने आवश्यक सामग्री प्रदान किया है।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट