मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 13 रहिका टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के एचएम की आकस्मिक मौत से इलाके में शोक व्याप्त हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शनिवार को तबीयत खराब होने पर परिजन द्वारा उन्हें स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहाँ डाॅ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शिक्षक नंदन कुमार के आकस्मिक मौत से परिवार में मातमी माहौल है साथ ही शिक्षक समाज में शौक व्याप्त है। बीईओ रामगुलाम गुप्ता ने कहा कि शिक्षक नंदन कुमार की आकस्मिक मृत्यु दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि उनके परिजन को विभागीय लाभ दिलाया जाएगा।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट