झंडापुर बासा में रखी गई मस्जिद की बुनियाद

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला के पुरैनी प्रखण्ड मुख्यालय निवासी भूतपूर्व अमीन सह शिक्षक मरहूम हाजी अबू अहमद हुसैन के बड़े पुत्र सेवानिवृत खनन अधिकारी हाजी मतिउर्रहमान ने गणेशपुर पंचायत अन्तर्गत झंडापुर बासा में मस्जिद के निर्माण के लिए अपनी जमीन दान दी। जिसकी बुनियाद सोमवार को अल्हाज हजरत हारून रशीद साहब की सरपरस्ती में इलाके के आलीम ए दिन की मौजूदगी में रखी गई। हजरत हारून रशीद ने कहा कि मस्जिद अल्लाह का पाक घर होता है। उन्होंने निर्माण में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस दौरान कुरान की तिलावत कर अमन, चैन, व खुशहाली की दुआ की गई।

  जमीन देने वाले सेवानिवृत खनन अधिकारी हाजी मतिउर्रहमान ने बताया कि झंडापुर बासा के लोग को नमाज़ अदा करने पुरैनी मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद जाना पड़ता था, लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

Sark International School

मौके पर मौलाना अजहर साहब, हाफिज उमर, कारी अख्तर हुसैन, हाफिज अमजद, मुखिया मोहम्मद वाजिद, अफरोज आलम, मोहम्मद अकबाल अहमद, एकबाल आलम, आफाक आलम, अब्बास राही, अख्तर आलम, मोहम्मद ऐनुल, फिरोज अख्तर, गुड्डू आलम, मोहम्मद आजाद, मौहम्मद जहीर, शाकिर मास्टर, मौलाना उमर, मोहम्मद जसीम, मोहम्मद मिश्राइल, मोहम्मद सबुल सहित जमीन दाता परिवार के सभी सदस्य सहित झंडापुर बासा के सभी ग्रामीण सहित इलाके के कई लोग मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School