ईद-उल-फितर II आपसी भाईचारा और मुल्क की तरक्की को अल्लाह की बारगाह में उठे लाखों हाथ

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को देश भर के साथ साथ मधेपुरा जिला मुख्यालय समेत जिले के तमाम प्रखंडों में भी पूरे अकीदत और जोश व खरोस के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांति पूर्ण माहौल में ईद का त्योहार मनाया, ईद-उल-फितर को लेकर सुबह से पूरे शहर में चहल पहल दिखाई दे रही थी. इस मौके पर जिले भर के ईदगाहों एवं मसाजिद में लाखों की संख्या में मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा कर अल्लाह के बारगाह में हाथ उठा कर मुल्क में अमन चैन और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी. इस दौरान जहां एक तरफ जिला मुख्यालय ईदगाह परिसर में हजारों की संख्या में मुसलमानों ने सुबह आठ बजे नमाज अदा की तो वहीं जिले के जामा मसजिद में सुबह साढ़े आठ बजे ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई .

ईदगाह में मौलाना मुस्तकीम व मौलाना मुर्तुजा ने अदा करवाया नमाज : जिला मुख्यालय के ईदगाह में जिला मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना मुस्तकीम एवं जामा मस्जिद में मौलाना मुर्तुजा ने ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ाई. नमाज संपन्न होने के बाद सभी समुदाय के लोगों ने आपसी भाई चारा का संदेश देते हुए एक दूसरे से गले मिल कर, ईद की बधाईयां दी. एक दूसरे को बधाई देने वालों में न कोई हिंदू और न ही कोई मुसलमान था, था तो बस इंसानियत का भाव. हिंदू व मुस्लिम भाई एक दूसरे से गले मिले एवं ईद की बधाई दी.

Sark International School

नफरत के बीज बोने वालों का नाश हो, मोहब्बत की जय हो : ईद की बधाई देने पहुंचे पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर सबों से गले मिलकर ईद की बधाई दी और कहा कि कि ईद मोहब्बत, प्रेम एवं ईमान का पैगाम देने का दिन है. इस दुनिया को खुदा अल्लाह मालिक एवं ईश्वर ने बनाया है और इस दुनिया में जो नफरत का बीज बोने की कोशिश करेगा, निश्चित तौर पर उसका नाश होगा और ईमान व मोहब्बत का पैगाम बुलंद होगा

विधायक, नेता, समाजसेवी व साहित्यकार रहे मौजूद : इस दौरान पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर के अलावे समाजसेवी-साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद मो इशरार अहमद, वार्ड नंबर दो की वार्ड पार्षद कुमारी विनीता भारती, पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, समाजसेवी सुधीर भगत, यूनिक मोटर्स के प्रोपराइटर असफाक आलम, नसीम खान, पंकज यादव, छात्र नेता ई मुरारी, अरमान अली, मो वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे, डा एमएस रहमान उर्फ बाबुल, राजद नेता मो आलम सहित अन्य लोगों ने एक दूसरे गले मिल कर ईद बधाई दी.

ईदगाह के समीप हर ओर बना हुआ था मेला सा माहौल : ईद के मौके पर ईदगाह के पास छोटे-छोटे बच्चों ने मेला का जमकर लुप्त उठाया. ईद का त्यौहार था और ऐसे में लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा था. खासकर छोटे बच्चे काफी खुश नजर आ थी  ईदगाह के समीप हर ओर मेला सा माहौल बना हुआ था.

– ईद को लेकर प्रशासन द्वारा की गई थी विशेष व्यवस्था : ईद को लेकर प्रशासन द्वारा भी नमाजियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. जिला मुख्यालय के ईदगाह एवं सभी मस्जिदों के आसपास तथा विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल एवं कमांडो हेड बिपिन कुमार के नेतृत्व में कमांडो टीम मुस्तैद रहे. शहर के ईदगाह एवं बड़ी मस्जिद सड़क के किनारे होने के कारण नमाजी सड़क पर नमाज अदा करते हैं. नमाजियों को नमाज अदा करने में किसी तरह की परेशानी ना हो एवं यातायात भी बाधित ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई. मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने वाहनों को अन्य सड़कों से यातायात चालू करने का आग्रह किया गया.

अमित कुमार अंशु संपादक
अमित कुमार अंशु
संपादक
द रिपब्लिकन टाइम्स

Spread the news
Sark International School