शिवहर /सीतामढ़ी :-जिला निबंधन कार्यालय में को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मधु प्रिया के द्वारा ई स्टाम्प काउंटर का उद्घाटन फीता काट कर किया गया ।
इस दौरान जिला निबंधन पदाधिकारी सुमेश्वर कुमार ने बताया की ई -स्टाम्प काउंटर का शुभारम्भ 2018 मे ही किया गया था, एवं इसका संचालन स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड के द्वारा संचालित था लेकिन अब यह कार्य कॉपरेटिव बैंक ने लिया है । कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मधु प्रिया ने बताया की- इस निबंधन कार्यालय से आम जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी एवं निबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों मे लगने वाले स्टाम्प पेपर की किल्लत अब नहीं होगी । वेंडरो का ट्रेजरी से सौ रुपया और 5 हजार के स्टाम्प पेपर की भी किल्लत नहीं होगी । कम संख्या में मिलने की शिकायत हो रही थी जो इस निबंधन कार्यालय के हो जाने से अब घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार में रोकथाम लगेगा।
मौके पर संचालनकर्ता सत्यम कुमार सिंह एवं पुरुषोत्तम कुमार सिंह, बाजपट्टी व्यपारमंडल के अध्यक्ष सह प्रखंड उप प्रमुख सुधीर कुंवर, एवं शाखा प्रबंधक बसंत कुमार एवं हर्ष वर्धन कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे ।
सुमित सिंह की रिपोर्ट