पटना में 22 मार्च को आयोजित हो रहा है “आईए प्रेरित करें” बिहार अभियान का प्रथम वार्षिकोत्सव

Spread the news

पटना/बिहार : बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव विकास वैभव जी के द्वारा प्रारंभ किए गए “आइए प्रेरित करें” बिहार अभियान का प्रथम वार्षिकोत्सव 22 मार्च 2022 को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित किया गया है, जहां दोपहर 2:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है बिहार के 38 जिलों में “आइए प्रेरित करें” बिहार के चैप्टर कार्यरत है जो शिक्षा समता और उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इस वर्ष कार्यक्रम संयोजन की जिम्मेवारी इंजीनियर कुमार राहुल को सौंपी गई है जो वर्ष 2017 से युवा संवाद का आयोजन विकास शाही और कन्हैया भारद्वाज के साथ मिलकर करते आ रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विकास वैभव सर होगें। कार्यक्रम में बिहार की सांस्कृतिक छटा भी देखने को मिलेगी। विगत एक वर्ष में आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में भी विस्तार से चर्चा होगी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए इंजीनियर कुमार राहुल के संयोजन में आयोजन समिति की अहम बैठक 13 मार्च को पटना में आयोजित की गई जिसमें आयोजन समिति से जुड़े सभी प्रमुख सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विकास कुमार सतीश गांधी गौरव राज अभिनंदन यादव केसरी जी धनंजय कुमार सिन्हा कौस्तुभ जी राजवर्धन जी आमिर अहमद विकी साहनी विकास शाही कन्हैया भारद्वाज शिवेश जी रोहित कुमार पूर्णेन्दु जी प्रिंस राज को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Sark International School

Spread the news