दो सूत्री मांगो के समर्थन में ब्लाॅक परिसर में दिया धरना

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को विभिन्न मांगो को लेकर लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। ब्लाॅक के पुराने भवन के मुख्य द्वार पर दर्जनों महिला पुरूषों ने बैनर लगाकर अंचल पदाधिकारी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवन यादव कर रहे थे। मुख्य रूप से रजनी पंचायत के प्रसादी चौक पर पुलिस चौकी और अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराने सहित खाद की किल्लत, प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने एवं लोगों के कार्यों को ससमय कराने की मांग की गई।

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेता ब्रजेश यादव ने कहा कि रजनी पंचायत में लाठी डंडा के बल पर वर्षो से अवैध रूप से कब्जा किए जमीन को मुक्त कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं है। पीड़ित भू-स्वामियों के द्वारा आवेदन देकर गुहार लगाई गई है, लेकिन पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं अध्यक्षता कर रहे जीवन यादव ने कहा कि प्रसादी चौक पर पुलिस चौकी होना आवश्यक हो गया है। इस दौरान अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Sark International School

मौके पर चंदकिशोर, दिनेश साह, मुकेश कुमार, अनमोल यादव, श्रवण कुमार, राजेश यादव, पिंकी देवी सहित दर्जनो महिला पुरूष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School