नयानगर को प्रखण्ड बनाने को लेकर इस्पात मंत्री को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Sark International School
Spread the news

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखण्ड के नयानगर पहुँचे केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह को ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने राणा रण बहादुर सिंह के नेतृत्व में नयानगर को प्रखण्ड बनाने हेतु माँग पत्र सौंपा।

ग्रामीणों ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि काफी वर्ष पूर्व से ही नयानगर को प्रखण्ड बनाने का प्रस्ताव लंबित है। समय समय पर बीच में प्रशासन द्वारा भी नयानगर को प्रखण्ड बनाने को लेकर कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां बिहार सरकार को भेजी गई है। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ है। विकास की यहाँ और भी जरूरत है। इस क्षेत्र से प्रखण्ड मुख्यालय उदाकिशुनगंज जाना भी बड़ा दुष्कर होता है। अगर नयानगर को प्रखण्ड का दर्जा मिल जाता है तो इस क्षेत्र के कई सूदूरवर्ती पंचायत खाड़ा, बुधामा, शाहजादपुर, नयानगर सहित कई गांवों का विकास तीव्र गति से होने के साथ ही जनता को भी सहूलियत होती।

Sark International School

वही उपस्थित लोगों ने मंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि उदाकिशुनगंज के पश्चमी भाग के नयानगर को प्रखंड बनाने की घोषणा दो वर्ष पूर्व हुई थी। नयानगर पंचायत को प्रखंड बनाए जाने पर कई पंचायतों को इसके अंतर्गत रखने के लिए सभी आवश्यक जानकारियां अधिकारिक स्तर पर एक वर्ष पूर्व ही प्रशासन द्वारा सरकार को भेजी जा चुकी है। वही उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रखंड क्षेत्र का नयानगर, खाड़ा, बुधमा पंचायत की पहचान सुदूरवर्ती इलाका से होती है। इस पंचायत से होकर सहरसा, खगड़िया भागलपुर सीमा अवस्थित है। जबकि नयानगर को नये प्रखंड बनाने की सरकारी कवायद भी पिछले गत वर्ष पहले काफी तेज हो गयी थी। इस आशय को लेकर सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नये प्रखंड के सृजन के लिए विवरणी की भी मांग की गई थी जो भेजी भी जा चुकी है।

 इस बाबत केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए बिहार सरकार से मिलकर बात करने की बात कही।

 इस मौके पर जदयू नेत्री बुलबुल सिंह, अमर सिंह,पुर्व मुखिया अब्दुल अहद,गोपाल सिंह, प्रशांत सिंह,दिवाकर सिंह, माणिक सिंह, डॉ प्रमोद सहित कई लोग मौजूद थे।

दुर्गा यादव संवाददाता द रिपब्लिकन टाइम्स
दुर्गा यादव
संवाददाता
द रिपब्लिकन टाइम्स

Spread the news
Sark International School