मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के पिपड़ा करौती गांव के समीप उदाकिशुनगंज खोकसी सड़क मार्ग पर बना पुल का ऊपरी हिस्सा टूटकर गिर गया है। जिससे चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो गया और साथ अनजान राहगीरों के लिए खतरे का सबब है। पुल के क्षतिग्रस्त होने पर खोलसी, श्याम, बारा, रामगंज सहित अन्य गांवों के लोग परेशान है। इसी सड़क से होकर उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र लोग अनुमंडल मुख्यालय, कोट, कचहरी, थाना, पीएचसी आदि सरकारी दफ्तर आते-जाते हैं। वही अब पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने इसको लेकर आक्रोश जताया।
स्थानीय राकेश कुमार, छोटू कुमार यादव, राजेंद्र शर्मा, विनोद कुमार, सरफराज अहमद आदि ने बताया कि यह सड़क दो प्रखंड ही नहीं बल्कि सहरसा और खगड़िया जिले को भी जोड़ती है, साथ ही आने जाने का सरल और सहज रास्ता भी है क्योंकि यह चार से पांच किलोमीटर की दूरी को कम करता है। कई दिनों से पुल ध्वस्त है लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण नहीं बन पा रहा है। इस संबध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विधायक को लिखित आवेदन भी दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक ध्वस्त पुल का निर्माण नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां आये दिन किसी न किसी के साथ दुर्घटना होती रहती है। कई बार मोटरसाइकिल, टेम्पो सहित अन्य वाहन पलट चुका है। जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं। इस ध्वस्त पुल का जल्द निर्माण नहीं किया गया तो स्थानीय लोग प्रखंड मुख्यालय के समीप मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे।