संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को मिला पुरस्कार

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय मैदान मुरलीगंज पर तीन दिवसीय छठ मेला में आयोजित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच कराये गये संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. छठ पूजा मेला समिति के द्वारा शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. सफल प्रतिभागी बच्चे पुरस्कार पाकर काफी उत्साहित दिखे.

इस प्रतियोगिता में नवाचार रंगमंडल के मोहम्मद शहंशाह, अमित कुमार अंशु, मोहम्मद आतिफ एवं कार्तिक कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

Sark International School

मालूम हो कि गुरुवार को मेला समिति ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों से नृत्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित प्रतियोगिता को लोगों ने खुब सराहा.

 मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र के पार्षद बाबा दिनेश मिश्र, बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डा मानव कुमार सिंह, स्वर्ण व्यवसायी पंकज सोनी, मेला समिति संरक्षक गौतम यादव, राहुल मिश्रा, अध्यक्ष अमित बिहारी, सचिव धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष पप्पू चौधरी, राकेश रंजन उर्फ भल्टू यादव, रंजीत कुमार सिंह, अजय कुमार सहित दर्जनो लोग मौजूद थे.

वहीं शुक्रवार की सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार अनुपमा यादव एवं शिवेष मिश्रा ने अपनी प्रस्तुती से दर्शको का मनोरंजन किया. दोनों की युगल जोड़ी ने एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुत कर संमा बांध दिया.

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School