छातापुर/सुपौल/बिहार : त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन ने सोमवार को छातापुर मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठघाटों का दौरा किया। एसडीएम ने छठघाटों पर पहूंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक कई दिशा निर्देश दिए। जायजा लेने के क्रम बस पड़ाव से पूरब अवस्थित रानीपट्टी वितरणी नहर माॅडल घाट पर पहूंचे, जहां भौतिक सत्यापन के दौरान मौजूद अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार से आवश्यक जानकारी ली। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण, नवनिर्वाचित मुखिया पति मकशुद मसन सहित कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद थे।
एसडीएम ने बताया कि सरकारी स्तर पर चिन्हित अंचलक्षेत्र के करीब दो दर्जन घाटों पर छठपुजा का आयोजन हो रहा है। यह घाट सुरसर, गैडा, मिरचैया नदी व विभिन्न नहर व तलाबों के किनारे बने हैं। घाटों पर जान माल की सुरक्षा करना प्रशासन की प्राथमिकता में है। वहीं घाटों साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गहरे पानी वाले स्थलों पर बैरिकेटिंग एवं खतरे का निशान लगवाने का निर्देश दिया गया है। पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की तैनाती रहेगी। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावे नहरों मे पानी के उचित बहाव सुनिश्चित करने के लिए वे सिंचाई विभाग के अभियंताओं से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं।
बताया कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह जगह डंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियूक्ति की गई है। चिन्हित स्थलों के अलावे भी कई स्थानों पर छठपुजा की तैयारी मे लोग जुटे हुए हैं। वैसे स्थानों पर भी नजर बनाये रखने के लिए प्रखंड प्रशासन को निर्देश दिया गया है। घाटों पर किसी भी प्रकार की समस्या आने या पहूंच पथ पर परेशानी दिखने पर अंचलाधिकारी या उनसे संपर्क किया जा सकता है, ताकि समस्या का निदान त्वरित रूप से किया जा सके।
मौके पर संजीव सहनी, शिवजी कुमार, सनोज कुमार, रामधारी राम, राममूर्ति मुखिया, अमोद यादव आदि मौजूद थे।