चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा प्रखंड में दसवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए प्रशानिक तैयारियाँ पूरी हो गई है । आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी है। प्रखंड में सभी पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गाए है। वार्ड सदस्य वो पंच सदस्य के लिए चार-चार काउंटर बनाए गए हैं, वहीं मुखिया के लिए एक, सरपंच के लिए एक, पंचायत समिति के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं । साथ ही प्रखंड के मुख्य द्वार पर बैरिकेटिंग लगाई गई है, जहाँ नामांकन करने वाले अभियार्थी के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक को अंदर जाने की अनुमति है। जगह-जगह पुलिस बल मौजूद है।
मालूम हो कि चौसा प्रखंड में तेरह पंचायत में 13 मुखिया, 13 सरपंच, 17 पंचायत समिति सदस्य, 169 वार्ड सदस्य, 169 पंच सदस्य और दो जिला परिषद के लिए चुनाव होना है। जिस के लिए मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रखंड में ही नामांकन होना जबकि जिला परिषद के लिए अनुमंडल में नामांकन किया जाएगा, नामांकन की अंतिम तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है।
नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए चौसा पश्चिमी से 2 , घोषई से 2, मोरसंडा से 1, फुलौत पूर्वी 1, लौआलगान पश्चिमी 1, पंचायत समिति पद के लिए फुलौत पूर्वी से 1, मोरसंडा से 2, पैना 2, लौआलगान पूर्वी से 2, सरपंच पद के लिए मोरसंडा से 1, पैना 1, चिरौरी से 2 , लौआलगान पूर्वी से 1, लौआलगान पश्चिमी से 1 नामांकन हुआ, वही वार्ड सदस्य फुलौत पूर्वी 4, चिरौरी 3, घोषई 4, मोरसंडा 5, पैना 5, रसलपुर धुरिया 6, फुलौत पश्चिमी 6, चौसा पश्चिम 12, लौआलगान पश्चिमी 17, अरजपुर पूर्वी 5, अराजपुर पश्चिमी 4, लौआलगान पूर्वी 6, चौसा पूर्वी से 5 पद के लिए पर्चा दाखिल किया गया। पंच सदस्य के लिए चिरौरी 3, घोषई 1 , मोसन्द 1, फुलौत पूर्वी 1, रसलपुर धुरिया 1, फुलौत पश्चिमी से एक उम्मीदवारी पेश की गई।
नामांकन के दौरान प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी मुस्तैद दिखे ।