कटिहार/बिहार : प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ मंगलवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) कटिहार ने समाहरणालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल पार्टी के प्रदेश सचिव नसीम अख्तर ने कहा कि सरकार बिजली चोरी का उदाहरण देकर प्रीपेड मीटर लगा रही है, अगर ऐसा है तो सबसे पहले विभाग में बैठे हुए कर्मचारियों के करप्शन को रोकना होगा क्योंकि हर जगह बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है।
कटिहार जिला अध्यक्ष रिजवान मज़हरी ने कहा कि अभी देश की अर्थव्यवस्था इतनी ज्यादा चरमरा गई है कि लोगों के पास खाने के पैसे भी सही से नहीं है, हर चीज दिन प्रति दिन महंगी होती जा रही है, ऐसे में प्रीपेड के रूप में बिजली इस्तेमाल करना आम लोगों को बस की बात नहीं है।
कटिहार जिला महासचिव कमर दानिश ने कहा कि सरकार अपने पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए हर चीज को निजीकरण कर रही है, उसी का एक भाग प्रीपेड बिजली मीटर भी है, जिसे बेचने के बाद कॉर्पोरेट घराने को पब्लिक से ज्यादा से ज्यादा पैसा उगाही करने का मौका मिलेगा।
इस अवसर प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद जमीद, जिला सचिव असरफ राजा और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कटिहार से उमर मुर्शीद आलम की रिपोर्ट