पंचायत चुनाव के मद्देनजर मुरलीगंज थाना में अंतरजिला पुलिस पदाधिकारियों की बैठक

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पंचायत चुनाव के मद्देनजर अंतरजिला अपराध कर्मियों पर नकेल कसने और पंचायत चुनाव में विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर गुरुवार को बनमनखी और मधेपुरा के एसडीपीओ ने मुरलीगंज थाना में बैठक कर विचार विमर्श किया।

मुरलीगंज थाना में आयोजित अंतर जिला पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर अपराध कर्मियों पर पैनी नजर रखने, गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने पर चर्चा की गई। एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर मधेपुरा और पूर्णियाँ क्षेत्र के अपराध कर्मियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिसकी सूची आदान प्रदान किया गया है। ऐसे अपराधी जो इस क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर दूसरे क्षेत्र में पनाह लेते हैं, उनके विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा साथ ही चुनाव के समय जिला बॉर्डर को सील किया जाएगा। जिससे कि विधि व्यवस्था बना रहे।

Sark International School

बैठक में बनमनखी एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद, सीआई विद्यानंद पासवान, जानकीनगर थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार भी मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार


Spread the news
Sark International School