छातापुर में नामांकन के अंतिम दिन 358 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल

Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत तृतीय चरण में आठ अक्टूबर को छातापुर प्रखंड में होने वाले मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को 358 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड के 23 पंचायतों के विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए  अलग-अलग स्थानों पर काउंटर लगाये गये थे।

 बुधवार को हुए नामांकन में मुखिया पद से 37, सरपंच पद से 19, पंचायत समिति सदस्य पद से 29, वार्ड सदस्य पद से 149, जबकि पंच पद से 134 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस प्रकार सभी 715 पदों पर हुए नामांकन की कुल संख्या दो हजार 909 हुई है। इस प्रकार अब कुल नामांकन पर गौर करें तो सभी 23 पंचायत में मुखिया पद पर 193 सरपंच पद पर 173 पंचायत समिति सदस्य पद पर 243 वार्ड सदस्य पद पर एक हजार 546 तथा पंच पद पर कुल 755 नामांकन हुए है।
प्रशासनिक स्तर से सभी स्थलों पर एआरओ के नेतृत्व मे प्रत्येक टेबुल पर पर्याप्त कर्मियों की प्रतिनियुक्त थी और नामांकन पत्र की प्राप्ति के तत्काल बाद ही उसकी ऑनलाइन इंट्री की जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सभी नामांकन स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी। प्रखंड कार्यालय परिसर में चार हेल्प डेस्क व नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था। कोविड प्रोटोकाॅल के तहत पीएचसी छातापुर के द्वारा स्टाल  लगाकर परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही थी। मुख्य प्रवेश द्वार के अलावे मुख्य सडक पर दोनो तरफ बैरियर लगाकर दंडाधिकारी को पुलिस बलों के साथ  प्रतिनियुक्त  किया गया था, नामांकन की तैयारी के मद्देनजर नामांकन स्थल परिसर के आस पास धारा 144 लागू की गई थी, लेकिन मुख्य सडक पर वाहनों एवं राहगीरों की आवाजाही रहने के कारण धारा 144 बेअसर दिख रहा था, वहीं नामांकन पत्र तैयार करने के लिए परिसर के आसपास अधिवक्ताओं के टेबूल पर लोगों के जमावडा से धारा 144 की धज्जियां उड़ रही थी।

Sark International School

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रीतेष कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। एआरओ सह सीओ उपेंद्र कुमार, सीडीपीओ कुमारी कोमा, बीपीआरओ माघवेंद्र कुमार, बीसीओ अरूण कुमार, दिवाकर सचिन, सुदीप कुमार वर्मा, करीमुद्दीन अंसारी, रामनारायण झा, हरेंद्र कर्ण सहित प्रतिनियूक्त कर्मी नामांकन कार्य के निष्पादन मे जूटे हुए थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन के अलावे बलुआ थाना, भीमपुर थाना, ललितग्राम ओपी व राजेश्वरी ओपी के पुलिस पदाधिकारी एवं जिला से आए डीएपी जवान पर्याप्त संख्या में तैनात थे।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news
Sark International School