नालंदा/बिहार : जिला में गणेश जी की मूर्ति स्थापित हो चुकी है और गणेश पूजा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मूड में है। गणेश पूजा को लेकर नालंदा जिले में सभी थानों और अनुमंडलीय स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है और दर्जनों जगहों पर शांति समिति का बैठक का आयोजन किया जा चुका है।
इसी संदर्भ में जिला मुख्यालय स्थित बिहार शरीफ शहर के लहेरी थाना स्थित शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता लहेरी थाना अध्यक्ष व इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने की। शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सभी त्यौहार हम लोगों के बीच खुशियां बांटने के लिए आता है और हम लोग सभी पर्वों को पूर्व में भी आपसी सौहार्द, शांतिपूर्वक तरीके से मिलजुल कर मनाते आए हुए हैं। इसी तरह इस बार भी हम सभी लोग गणेश पूजा के पर्व को आपसी सहयोग, सौहार्द, भाईचारे और शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हैं।
उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि डीजे पर पूर्णता: पाबंदी रहेगी और साथ ही साथ मूर्ति स्थापित जगहों पर सिर्फ दो ही लोडी स्पीकर रात्रि के 10:00 बजे तक ही बजाने की अनुमति दी गई है तथा गणेश जी की मूर्ति स्थापित के जगह पर हर समय पूजा समिति के सदस्य को उपस्थित रहने को कहा गया है ऐसा नहीं कि पुलिस प्रशासन के भरोसे मध्यरात्रि के बाद गणेश जी की प्रतिमा को छोड़ दे,गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति को मूर्ति स्थापित जगह पर हर हाल में रहना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने वाले लोगों को स्थानीय थाना क्षेत्रों से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आदेशों को पूरी तरह पालन करना है। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों में मोहम्मद सुल्तान अंसारी, देवेंद्र शर्मा अधिवक्ता, अकवर अली, विपिन कुमार सिन्हा, शकील देशनवी, महेश कुशवाहा, वार्ड पार्षदों में मोहम्मद जहांगीर आलम, रंजू कुमार, दिलीप कुमार, मिट्ठू कुमार, परमेश्वर महतो, उमेश सिंह के अलावा दर्जनों शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।