मुरलीगंज में चार दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के गोलबाजार स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर शुक्रवार से पूजा अर्चना शुरू कर चार दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है।

Advertisement

                  गणपति बाप्पा का भव्य प्रतिमा स्थापित कर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के गणेश महोत्सव पूजा समिति के द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। वहीं 13 सितंबर की संध्या छः बजे से कोलकाता की मशहूर गायिका हर्षिता डिडवानिया और धीरज सिंह राजपुत की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

Sark International School

गणेश महोत्सव पूजा समिति के सदस्यो ने बताया वर्ष 2004 से ही लगातार धूम धाम से महोत्सव होता आया है। यह 17 वां वर्ष है। वर्तमान में कोरोना काल के कारण सावधानियां बरती जा रही है। फिर भी गणेश महोत्सव को लेकर पूजा अर्चना हेतु श्राद्धालुओ में उत्साह देखने को मिल रहा है। पूजा समिति के सदस्यो ने बताया कि शहरवासियो के सहयोग से भव्य आयोजन किया गया।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School