एक कदम स्वच्छता की ओर : आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल से हुआ मेगा प्लांटेशन कैंपेन का आगाज

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल परिसर से लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा मेगा प्लांटेशन कैंपेन का शुभारंभ किया गया। जिसकी शुरुआत क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलीप सिंह, डॉक्टर एसएन यादव, डॉक्टर आरके पप्पू, चंद्रशेखर, सचिव इंद्रनिल घोष ने संयुक्त रूप से स्कूल परिसर में 51 पेड़ लगाकर किया।

मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलीप सिंह ने कहा कि मेगा प्लांटेशन कैंपेन के माध्यम से हरियाली के प्रति समाज को जागरूक करने की एक पहल की गई है, क्योंकि वृक्ष हमारे लिए जीवनदाता है और बरसात खत्म होने तक 21000 पौधे लगाने का हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस पहल का एक ही मकसद है कि मधेपुरा को “ग्रीन मधेपुरा” बनाया जाए,  इसकी शुरुआत आज हम लोगों ने आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल से किया और हम इस कारवां को लेकर गांव-गांव तक पहुंचेंगे। वहीं क्लब के रीजनल चेयरमैन डॉक्टर एसएन यादव ने कहा हम हर घर तक मुफ्त में पेड़ लगा कर समाज को स्वच्छ वातावरण देने का संकल्प ले चुके हैं, हमारा प्रयास है कि हम मधेपुरा और आसपास के जिले को हरा भरा बनाएं। वहीं उपाध्यक्ष डॉक्टर आरके पप्पू ने कहा कि लायंस क्लब शुरुआत से ही वातावरण के प्रति पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुत ही सजग है, हम लोगों ने यह ठान लिया है कि चारों ओर हरियाली ही हरियाली हो और हम सब मिलकर हर वर्ष बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे और उसे संरक्षित कर उसकी उचित देखभाल भी करेंगे। लायंस क्लब के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि मेरे द्वारा 21000 पौधा लायंस क्लब को मुफ्त में दिया जाएगा, अगर कोई अन्य संस्था भी वृक्ष लगाना चाहे तो हम उन्हें मुफ्त में पौधे उपलब्ध कराएंगे, हम सबका लक्ष्य है पर्यावरण को सुरक्षित करना। लायंस क्लब के सचिव इंद्रनिल घोष ने कहा हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाएं और अगर कोई और भी संस्था पौधा लगाना चाहे तो लायंस क्लब उसे मदद करेगी।

Sark International School

 वही आरआर ग्रीन फील्ड स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने कहा लायंस क्लब के द्वारा शुरू किया गया मेगा प्लांटेशन कैंपेन आरआर ग्रीन फील्ड स्कूल से प्रारंभ हुआ है, हमारा प्रयास रहेगा कि हम लगाए गए सभी पेड़ की उचित देखभाल करें तथा पूरे स्कूल में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।

 इस अवसर पर डॉ बीएन भारती, ओम श्रीवास्तव, प्रदीप्त गांगुली, नीरज कुमार, अशोक कुमार, बबलू कुमार, संजय कुमार, अरविंद, विश्वविद्यालय जंतु विभाग के एचओडी डॉक्टर अरुण, संजीव कुमार भगत, राकेश रंजन, नीरज कुमार, सिंघेश्वर आदि उपस्थित थे।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School