नालंदा/बिहार : पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस॰ के निर्देशन पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की व्यवसायी सुरक्षा पर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने किया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद शिवाली नोमानी ने व्यवसायिक सुरक्षा बैठक के संबोधन में कहा कि सुरक्षा के ख्याल से अपने-अपने प्रतिष्ठान एंव उद्योगों में तीसरी नजर सी सी टी वी कैमरा अपनी- अपनी प्रतिष्ठान में लगाने से अपराध में कमी आएगी। व्यापारी भाइयों से अनुरोध किया की दुकान के अंदर ही सीमित रहें दुकान के आगे सामग्री लगाने से अतिक्रमण की समस्याएं भी बढ़ती है और उसका भुक्त भोगी व्यवसायी वर्ग भी होते हैं और आम पब्लिक होती है। व्यवसायी से अनुरोध किया उनकी जो भी समस्या हो तो हमारे फोन पर बेहिचक समस्या बताएं या आकर हमसे मिले।अरुण कुमार सिंह ट्राफिक डीएसपी ने अतिक्रमण पर व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द बाजार समिति में जो अनावश्यक वाहन पड़े रहते हैं, उनको हटाने में पहली प्राथमिकता हमारी होगी और जहां भी अतिक्रमण है उसको हम लोग मिलजुलकर उसको निदान करने का काम करेंगे।
डॉ कुमार सुमित प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी है सभी व्यवसायी दुकानदार अपने-अपने सामान दुकान के अंदर रखें ताकि बिहार शरीफ स्मार्ट दिखे। इस अवसर पर बिहार शरीफ इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, संतोष कुमार थाना ध्यक्ष, बिहार शरीफ, सुरेश प्रसाद सोहसराय थानाध्यक्ष, सुबोध कुमार लहेरी थानाध्यक्ष ने व्यवसायी को भरोसा दिलाया कि जो भी समस्याएं हो हमसे आकर तुरंत मिले उनकी समस्याओं का निदान अभिलंब होगा। आप 100 नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी समस्याओं को बताएं ताकि व्यवसायियों की सुरक्षा में बिहार शरीफ पुलिस सुरक्षा देने में तत्पर रहें। व्यवसायियों ने एक स्वर से पुलिस प्रशासन से मांग की पार्किंग स्टैंड की व्यवस्था करवाई जाए। मंच का संचालन चैंबर के विनोद कुमार ज्वाला ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अशोक बर्णवाल ने किया।
नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सच्चिदानंद प्रसाद कोषाध्यक्ष, रौशन गुप्ता मीडिया प्रभारी,कुणाल कुशवाहा,संजय आजाद,राजेश ठाकुर,शिव कुमार गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,विनय कुमार झंकार, मुन्ना साहू, आशीष कुमार गुप्ता, मोहम्मद नाजिम उल हक, नालंदा जिला खुदरा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता, विनोद बर्णवाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।