मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : व्यवसायी हत्याकांड के खुलासे में हो रही देरी से व्यवसायियों और शहरवासियो में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश बढता ही जा रहा है। गल्ला व्यवसायी बेद्यनाथ झंवर हत्याकांड की निष्पक्ष जांच, अपराध कर्मियों की अविलंब गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को पचास लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चतकालिन धरना जारी है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के वैनर तले व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में जारी बेमियादी धरना सोमवार को भी जारी था।
धरनार्थियो ने कहा कि अभी तक कोई भी पदाधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। धरनार्थियो का कहना है कि अपराधिक घटना और नशीले पदार्थों के गोरखधंधा पर अंकुश लगे। कहा कि 72 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक बैद्यनाथ झंवर हत्याकांड में कुछ नहीं हो पाया है, जो पुलिस प्रशासन की सुस्त रवैया को दर्शाता है।
मालूम हो कि इस हत्या कांड के बाद से मुरलीगंज गोलबाजार के कई दुकानों के आगे ‘ हमें सुरक्षा चाहिए’ का वैनर लटकाए हुए देखा गया। बैद्यनाथ झंवर हत्याकांड के बाद से शहरवासी असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
रविवार की शाम चैंबर ऑफ कॉमर्स के शिष्टमंडल से थाना पर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने वार्तालाप किया। चैंबर के उपाध्यक्ष बाबा दिनेश मिश्र ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी हमलोगों से धरना समाप्त करने और घटना की उद्भेन के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय देने की बात कही। लेकिन चैंबर के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम करे। हमलोगों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना जारी है।
ज्ञातव्य हो कि मुरलीगंज कार्तिक चौक से दिग्घी जाने वाली रोड में 23 जुलाई को करीब एक बजे नपं क्षेत्र के पंचगछिया वार्ड 14 स्थित गल्ला दुकान में घुसकर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
सोमवार को दूसरे धरना में चैंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष सह नपं पार्षद बाबा दिनेश मिश्र, सचिव बिनोद बाफना, संयुक्त सचिव सुरज पंसारी, घनश्याम अग्रवाल, उपेन्द्र आनंद, विकास आनंद, बजरंग अग्रवाल, रामकृष्ण मंडल, राजीव साह, विनायक मनीष, नितेश निराला, कैलाश राठी, सुरज जयसवाल, संजीव साह, राजीव जयसवाल, सुरज अग्रवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।