हैदर काजमी की मल्टीपल अवार्ड विनिंग फिल्‍म ‘जिहाद’ ईद के मौके पे ओटीटी प्लेटफॉर्म “मस्तानी” पर होगी रिलीज 

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति : 35 राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में अवार्ड जीत चुकी फिल्‍म ‘जिहाद’ ईद के दिन 21st जुलाई 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म “मस्तानी” पर रिलीज हो रही है। ये जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी के फाउंडर और फिल्‍म जिहाद के अभिनेता हैदर काजमी ने दी। उन्‍होंने बताया कि इस फिल्‍म के रिलीज का सभी को इंतजार है। जिहाद “कांस फिल्म फेस्टिवल” में भी अपने जलवे दिखा चुकी हैl

उन्‍होंने कहा कि आज जिहाद शब्द को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है, उसी को साफ करने के लिए ‘जिहाद’ नाम से हमने फिल्‍म बनाई है। वास्‍तव में जिहाद को आतंकवाद से जोड़ कर देखा जाता है। लेकिन सभी जिहाद के असल मतलब से अंजान है, जो हम इस फिल्‍म के जरिये लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं। जिहाद का मतलब होता है अपने अंदर के क्रोध और शैतान को मारना, ना कि इसके नाम पर बंदूक उठाकर बेकसूर लोगों को मारना।

Sark International School

राकेश परमार द्वारा निर्देशीत फिल्म जिहाद की विशेषता ये है की ये फिल्म कश्मीर के उन लोकेशंस पर शूट हुई है जहाँ आम आदमी के लिए जाना नामुमकिन हैI कुपवाड़ा, चरारेशरीफ, दूध गंगा, यूसमरग जैसे सम्वेदनशील लोकेशंस पर  जिहाद की शूटिंग हुई हैI इस फिल्म में कश्मीर के लोकल कलाकारों को वर्कशॉप देकर उनके साथ इस फिल्म को शूट किया गया I इस वजह से ये फिल्म और भी वास्तविक और आकर्षक लगती है I

जिहाद 6 भाषाओं में रिलीज हो रही हैI हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, तमिल, कनाडा और भोजपुरी ताकी ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक ये फिल्म पहुच सके I

मस्तानी प्लेटफॉर्म सार्थक और प्रगतिशील सिनेमा के लिए एक बेहतर मंच है। यहां लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्में , वेब सीरीज व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम देख सकते हैं।


Spread the news
Sark International School