नालंदा : बकरीद पर्व को लेकर जिले के कई थानों में हुई शांति समिति की बैठक

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय से लेकर लहेरी, रहुई, भागनबीघा थाना समेत दर्जनों थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों के साथ  शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है, हेड क्वार्टर बिहार शरीफ के बिहार क्लब में बैठक की अध्यक्षता एडीएम नौशाद अहमद ने की तो लहरी थाना में बिहार शरीफ सदर अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पांडेय, रहुई थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार, भागनबीघा थाना में थानाध्यक्ष अमरेश सिंह ने की।

बैठक में जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया कि क्षेत्र में शांति बहाल करने में प्रशासन का सहयोग करें। क्षेत्र में किसी तरह की घटना हो या घटना होने की आशंका दिखे तुरंत थाना या वरीय अधिकारी को सूचित करें। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे सभी अधिकारियों ने कहा कि सभी त्यौहार खुशियां मनाने के लिए ही आता है, इसलिए हम सभी लोग त्यौहार को खुशी-खुशी मनाते हुए एक दूसरों के बिच खुशियां बांटने का काम करें। नालंदा सूफी संतों की धरती है और यही नालंदा पूरे संसार में ज्ञान की रौशनी को फैलाने का कार्य किया है। नालंदा के लोग बहुत ही शांति प्रिय और अमन पसंद लोग हैं।

Sark International School

मौके पर एडीएम मोहम्मद नौशाद अहमद और बिहार शरीफ अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने कहा कि पूर्व की भांति जिस तरह जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को नालंदा की जनता का सहयोग मिला है, अपेक्षा करते हैं कि बकरीद पर्व के अवसर पर भी यह सहयोग मिलेगा और आपसी भाईचारगी और सौहार्द पूर्वक बकरीद का पर्व मनाने की अपील की। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने कहा कि शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्व के मद्देनजर सभी तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है और सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनात किया जाएगा, पुलिस गश्ती भी तेज रहेगी।

 शांति समिति की बैठक में नगर आयुक्त अंशु अग्रवाल, एडिशनल एस डी ओ पंकज मुकुल मनी, सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद गुलाम सरवर, बिहार शरीफ के अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पांडीत,लहेरी थाना प्रभारी इंचार्ज पंकज कुमार सिंह के साथ वार्ड पार्षद, मुखिया, सरपंच और कई समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने शिरकत की।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news
Sark International School