उदाकिशुनगंज में अधिवक्ता को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली, हालत नाजुक

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल में बेखौफ अपराधियों ने एक अधिवक्ता को उदाकिशुनगंज कोर्ट जाने के क्रम में एसएच 58 सड़क पर रहटा चिमनी के पास गोली मार दी। अधिवक्ता की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र के योगिराज गांव के 50 वर्षीय आफाक अख्तर के रूप में हुई है।

advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही मौके वारदात पर स्थानीय थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पर पहुँचकर छानबीन में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि किन कारणों से इस घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि दो की संख्या में अपराधियों ने पहले उसे रोका उसके बाद गोली मारकर फरार हो गए। घायल अधिवक्ता वहीं छटपटा कर जमीन पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उदाकिशुनगंज अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक देख, चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहाँ उनकी स्थिति गंभीर है क्योंकि गोली अधिवक्ता के पेट और कमर में लगी है।

Sark International School

बताया जाता है कि गोली मारने वाले ने चेहरे पर कोरोना का मास्क लगा रखा था। वकील को गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद उदाकिशुनगंज अनुमंडल इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया कि अपराधी पहले से ही वकील के पीछे पड़े हुए थे। चिमनी पर पहुंचते ही उन्हें रोककर गोली मार दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस : आधिकारिक बयान में स्थानीय पुलिस ने बताया कि घायल अधिवक्ता आफाक अख्तर अभी बहुत कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। उनसे मामले की जानकारी ली जाएगी लेकिन स्थानीय स्तर पर पुलिस अपने सूत्रों से जानकारी जुटा रही है। वही डीएसपी ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना को अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।  

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

Spread the news
Sark International School