पुरैनी के युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से फुलौत में मौत

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत पश्चिमी पंचायत के तिरासी टोला के वार्ड संख्या 09 में एक नदी किनारे आज एक अज्ञात युवक के शव को पानी बहता देख आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों द्वारा घटना की खबर फुलौत ओपीअध्यक्ष अनिल कुमार यादव को दी गई, घटना की खबर सुनते ही फुलौत ओपी अध्यक्ष अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त में जुट गए, काफी मशक्त के मृतक की पहचान पुरैनी प्रखंड के सपरह पंचायत वार्ड संख्या 13, महदतपुर बासा निवासी जयप्रकाश मेहता का द्वितीय पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में की गई ।

बताया जाता है की मृतक जगदीशपुर में श्रृंगार की दुकान करता था। मृतक शुक्रवार की रात्रि को फुलौत पश्चिमी पंचायत पनदही बासा निवासी अपने बहनोई, रंजन मेहता के घर गया था, जिसके बाद वहाँ से वह बड़े भाई का ससुराल, झंडापुर बासा के लिए निकला था, बताया जाता है कि इसी क्रम में फुलौत के तिरासी टोला वार्ड संख्या 09 में बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह कर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई ।

Sark International School

इस बाबत फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त हो चुकी है, फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। वहीं अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार लाख रुपये की मुआवजा राशि, पुरैनी अंचल अधिकारी के द्वारा दिया जाएगा।

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School