नालंदा/बिहार : नालंदा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने शहर में हो रही एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को असलहा, नगदी और जेवरात के साथ गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों में बिहार शरीफ शहर में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा देखा गया, शातिर चोरों के द्वारा अधिकतर बंद घरों को टारगेट में लेकर, पहले उसकी रेकी करना फिर मौका देखते ही बंद घरों का ताला तोड़कर ज्वेलरी, नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी की घटनाओं ने जहां एक तरफ शहरवासियों में दहशत में फैला रखा था तो वहीं दूसरी तरफ इन घटनाओं ने पुलिस की भी नींद हराम कर राखी थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए नालंदा पुलिस अधीक्षक के द्वारा चोरी की वारदात पर लगाम लागने और वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की गिरफ़्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहार शरीफ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया, विशेष पुलिस टीम के सदस्यों के द्वारा फौरन कार्रवाई करते हुए चोरी के कांडों की सत्यापन की कारवाई शुरू कर दी गई और तकनीकी अनुसंधान के क्रम में उपलब्ध ठोस तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में शामिल तीन अपराध कर्मियों को देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, गांजा समेत अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस गिरफ्त में आए तीनों अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में चोरी की घटना में संलिप्त होने की बात को स्वीकार करते हुए अन्य सहयोगियों के भी नाम पुलिस को बताया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापामारी की जा रही है। इस गिरफ़्तारी से शहर के दर्जनों चोरी की घटनाओं का एक साथ उद्भेदन कर नालंदा पुलिस ने निश्चित तौर पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है ।
गिरफ्तार होने वालों में जिले के सोहसराय थाना निवासी मोहम्मद आमिर, नूरसराय थाना निवासी मोहम्मद इरफान, बिहार थाना निवासी मोहम्मद सैफु शामिल है, पुलिस ने इनके पास से एक लूट की मोटरसाइकिल, दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, आधा किलो गांजा, चार सोने का बाला, नौ सोने की अंगूठी, दो सोने की सिकडी, दो जोड़ी सोने का झुमका, दो जोड़ी चांदी के पायल, सात चांदी की अंगूठी, 16 चांदी की बलिय, 18 चांदी के सिक्के, एचपी कंपनी का एक लैपटॉप, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने का ढोलना, दो जोड़ी सोने के कान के टॉप्स, एक चांदी की सिकड़ी, चार पुराना ₹5 का भारतीय सिक्का, एक सोने की नथनी, चूल्हा सहित एक गैस सिलेंडर, एक सीलिंग फैन, चांदी का का एक हत्था जोड़ा, एक चांदी की चोटी, एक टॉर्च, लोहे का पिलास और पेंचकस सेट के साथ-साथ नगद 5860 रुपये भी बरामद किए हैं।