मधेपुरा पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी ब्रजेश यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर सभी मुख्य सड़कों पर वाहन जांच किया जा रहा है. इसी दौरान गुरुवार को जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. गुरुवार को वाहन जांच के दौरान कुमारखंड थाना की पुलिस ने कुख्यात अपराधी ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया है. साथ ही ब्रजेश यादव के पास से तीन देसी कट्टा, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल भी जब्त किया है. इस आशय की जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार को कुमारखंड थानाध्यक्ष सियावर मंडल दल-बल के साथ संध्या गति कर रहे थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि खुर्दा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अपराध कर्मी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए केवटगामा चौक की तरफ आ रहे हैं.

पुलिस को देख भागने के क्रम में सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए अपराधी  : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना कि सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ केवटगामा चौक पर पहुंचकर खुर्दा वाली सड़क पर वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दिया. उसी समय खुर्दा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिया. जिसे रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे. भागने के क्रम में तीनों युवक सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए. जिसे दल-बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. पकड़े गए युवक के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा भागे हुए दोनों व्यक्तियों के द्वारा दो देसी कट्टा रोड पर फेंक कर भाग गया. जिसे खोलकर देखने पर एक लोडेड एवं दूसरा अनलोडेड कट्टा पाया गया. पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कुमारखंड थाना के बेल्हा वार्ड नंबर चार निवासी नागेश्वर यादव का पुत्र ब्रजेश यादव बताया. इस बाबत कुमारखंड थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Sark International School

गिरफ्तार ब्रजेश यादव पर पूर्व से भी तीन थाना में है चार मामला दर्ज  : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ब्रजेश यादव के अपराधिक इतिहास को लेकर आसपास के थाना एवं अन्य जिलों में में पता किया गया तो पता चला कि ब्रजेश यादव पर पहले से चार मामला दर्ज है. जिसमें सुपौल जिले के जदिया थाना में लूटपाट का मामला दर्ज है. साथ ही कुमारखंड थाना के भतनी ओपी में एक लूटपाट एवं एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वहीं कुमारखंड थाना के बेलारी ओपी में शराब को लेकर मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि ब्रजेश यादव की गिरफ्तारी एवं हथियार जो बरामद किया गया है, यह निश्चित रूप से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. जिसका समय रहते पुलिस को सूचना मिल गई एवं गिरफ्तारी हो गई. जिसके कारण घटना होने से बच गई. उन्होंने कहा कि ब्रजेश यादव से पूछताछ के क्रम में उसके अन्य सहयोगी के बारे में भी काफी जानकारी प्राप्त हुई है. उन लोगों की भी गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School