मधेपुरा/बिहार : : सोमवार को राज्य सरकार के निर्देश पर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा सदर अस्पताल में चिकित्सकों की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू किया गया. इन चिकित्सकों के जल्द से जल्द बहाल होने से मेडिकल कॉलेज एवं सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी. साथ ही इन दिनों चिकित्सकों की कमी के कारण कोविड मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे समय में चिकित्सकों के बहाल होने की सूचना से ही लोगों ने राहत की सांस ली है.
सोमवार को सदर अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त 18 पदों के लिए 16 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन जमा किया है. वहीं जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त 15 पदों के लिए 19 अभ्यर्थी वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हुए. इस बावत सिविल सर्जन अमरेंद्र नारायण शाही ने कहा कि 18 पदों के विरुद्ध 16 चिकित्सकों ने आवेदन किया है. जिसमें से कई चिकित्सकों के कागजात में कमी पाई गई. जिसके लिए मंगलवार तक का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि चयनित चिकित्सकों में से लगभग सभी प्रखंडों में भी एक चिकित्सक भेजे जायेंगे, बांकी सदर अस्पताल में रखे जायेंगे.
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डा बैधनाथ ठाकुर ने बताया कि सोमवार को 15 पदों के विरुद्ध 19 अभ्यर्थियों ने वॉक इन इंटरव्यू दिया है. जिनमें से 15 लोगों का चयन कर मंगलवार को मेरिट लिस्ट निकाल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि चयनित 15 डॉक्टर को एक साल के लिए मेडिकल कॉलेज में रखा जायेगा. वहीं बांकी चार चिकित्सकों को भी तीन महीने के लिए मेडिकल कॉलेज में रखा जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी कोई चिकित्सक आते हैं तो उन्हें भी तीन महीने के लिए रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि मरीजों एवं स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना ही चिकित्सकों का धर्म है, जिस का पूरी तरह से पालन किया जायेगा. नए चिकित्सकों की बहाली हो रही है, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज को चिकित्सकों की कमी के कारण होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.