कोविड से पत्रकारों की हुई मौत पर 15 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी दे सरकार – डॉ. शशिकांत सुमन

Photo : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मुंगेर/बिहार : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर प्रमंडल अध्यक्ष डॉ. शशिकांत सुमन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कोरोना से हुई पत्रकार के स्वजन को 15 लाख मुआवजा दिए जाने के साथ ही उनके आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडल अध्यक्ष डॉ. शशिकांत सुमन ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान पत्रकारों की अहम भूमिका है। पत्रकार साथी जान-जोखिम में डालकर आम जनता तक ख़बरों को पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत करते है।  इस दौरान हमारे कई साथी की कोरोना की चपेट में आने के कारण मौत हो चुकी है। बीते दिनों भी पत्रकार रियाज अजीमाबादी की कोरोना के कारण मौत हो गई। जैसा कि आप जानते है कि  आज भी मीडिया घराने के पूंजीपति मालिक चैनल, अखबार में कम पारितोषिक या क्यूं कहे कि मुफ्त में भी पत्रकारिता कराते है। ऐसे पत्रकारों को अवैतनिक होने का पूर्व से लिखित ले लिया जाता है। फलतः ऐसे मीडिया घरानों की विरुद्ध कम आवाज उठती है। इसी परिप्रेक्ष्य में पत्रकार साथी की अनायास मौत हो जाती है तो पत्रकार स्वजन सड़क पर आ जाते है। इसे मीडिया घराने की ओर से भी कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है।

Sark International School

ऐसे विकट परिस्थिति में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी मांग करता हूँ कि कोविड से हुई पत्रकारों की हुई मौत पर उसके स्वजनों को 15 लाख मुआवजा दी जाय। इसके साथ पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलंब लागू किया जाय।


Spread the news
Sark International School