नालंदा : होली और शब-ए-बरात को लेकर डीएम और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

नालंदा/बिहार : जिले में होली एवं शब-ए-बरात के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार होली के अवसर पर किसी भी तरह के सार्वजनिक एवं सामूहिक होली मिलन समारोह पर पूर्णतः रोक है, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। किसी भी तरह का हुड़दंग करने वाले लोगों के विरुद्ध त्वरित कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।

विज्ञापन

वहीं मद्य निषेध कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर विशेष चौकसी एवं निगरानी बरतने को कहा गया। आसूचना संकलन, दृष्टिगोचर पेट्रोलिंग एवं त्वरित एक्शन के सिद्धांत पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई है। सभी थाना को निरंतर सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। किसी भी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित एवं कारगर एक्शन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी जगह नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे कार्यरत रखने को कहा गया।

Sark International School
मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news