प्रेस विज्ञप्ति/पटना/बिहार : ऑल इंडिया ऑईडियल टीचर्स एसोसिएशन (AIITA) सत्र 2021-24 के दौरान बिहार के कम से कम तीस जिलों में अपनी शाखाएँ स्थापित कर शैक्षिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की भरपुर कोशिश करेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आईटा बिहार के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष शाहिद जलाल ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आईटा की शुरुआत सन् 1992ई० में बिहार से ही हुई।
रविवार को पटना स्थित मरकज-ए- इस्लामी में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० खालिद सज्जाद की अध्यक्षता में आयोजित आईटा बिहार के प्रदेश सलाहकार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से शाहिद जलाल (सहरसा) को प्रदेशाध्यक्ष और अनवर साहिल (बेगुसराय) को प्रदेश सचिव चुना गया वहीं मंजर आलम (मधेपुरा) को प्रदेश कार्यालय सचिव और एजाजुल हक (मोतिहारी) और अखलाक अहमद खान (गया) को सह सचिव बनाया गया।
इस अवसर पर डॉ० खालिद सज्जाद साहब ने कहा कि आईटा शिक्षकों का ऐसा संगठन है जो शैक्षणिक संस्थानों में उच्च नैतिक मूल्यों और श्रेष्ठ शैक्षिक वातावरण स्थापित करने हेतु निरंतर प्रयास करती रही है। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक समाज के तीन तबकों से संबंध रखती है जिसके तहत वह बच्चों को बेहतर इंसान बनाने, अभिभावकों को बेहतर नागरिक बनाने और सरकारी तंत्र को बेहतर बनाने में अहम भूमिका अदा करता है।
इस अवसर पर जमाअत ए इस्लामी हिंद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान इस्लाही ने आईटा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में आईटा के राष्ट्रीय सचिव नसीम अहमद फलाही (झारखंड) की गरिमामयी उपस्थिति रही।